स्पेस ग्रे की जगह iPhone 7 में देखने को मिलेगा यह नया कलर (Pics)

  • स्पेस ग्रे की जगह iPhone 7 में देखने को मिलेगा यह नया कलर (Pics)
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-3:37 PM

जालंधर : नई आईफोन के लांच की तारीख नजदीक आ रही है और इसे लेकर खबरें भी तेज हो गई है। आईफोन 7 एप्पल के पुराने आई डिवाइस आईफोन 6एस जैसा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन नए रंग में देखने को मिल सकता है जिसका रंग नीला होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल स्पेस ग्रे रंग वाले आईफोन को नए नीले रंग वाले आईफोन से रिप्लेस कर देगा। इसकी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जिसमें आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को दिखाया गया है और यह बेहतरीन लग रहा है। डिजाइनर Martin Hajek ने इसकी कुछ तस्वीरें भी बनाई है जिन्हें आप देख सकते हैं।


Latest News