Twitter यूजर्स के लिए किसी को ब्लाक करना हुआ ओर भी आसान

  • Twitter यूजर्स के लिए किसी को ब्लाक करना हुआ ओर भी आसान
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-3:01 PM

जालंधरः किसी भी सोशल नैटवर्किंग साइट की बात हो या किसी मैसेजिंग एप्प की इनके द्वारा यूजर्स को किसी के साथ कम्यूनिकेट करने और सर्कल को बढ़ाने में आसानी होती है परन्तु कई बार इन पर कुछ अनजाने और अज्ञात लोगों की तरफ से भी कॉन्टेक्ट किया जाता है। ऐसी स्थिति के लिए हर किसी सोशल साइट और एप्प में एक ब्लाक करने की आप्शन दी जाती है जिससे कोई बुरा न कह सके या तंग न कर सके। इसी तरह की एक मशहूर सोशल साइट ट्विटर ने ब्लाकिंग ऑप्शन को ओर भी आसान बना दिया है। 

अब आपको किसी को ब्लाक करने के लिए उस की प्रोफाइल पर जा कर आप्शन क्लिक करने की जरूरत नहीं बल्कि आप सिर्फ गलत शब्दों का प्रयोग वाली टवीट से ही किसी को ब्लाक कर सकते हो। इसके लिए आपको अपने ट्विटर अकाऊंट में जाकर ऐसी टवीट पर क्लिक करना है जो आपको नहीं पसंद, टवीट के साइड पर तीन डॉट्स दिए गए होंगे जिस पर क्लिक करने के साथ आप्शनस दिखाई देंगी। इन ऑप्शनस में से ब्लाक की आप्शन पर क्लिक करने के साथ टवीट करने वाला ब्लाक हो जाएगा। ब्लाक होने के बाद वह व्यक्ति आपकी किसी भी टवीट को नहीं देख सकेगा और न ही टवीट कर सकेगा।

 

Latest News