बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ Xiaomi का यह स्मार्टफोन

  • बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ Xiaomi का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-2:18 PM

जालंधरः चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में रेडमी 3 का नया वेरिएंट रेडमी 3एस लांच कर दिया है। नया स्मार्टफोन मेमोरी और इनबिल्ट स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपए) और 3 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपए) है। नए Xiaomi रेडमी 3एस की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी और यह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर एमआईडॉटकॉम के जरिए उपलब्ध होगा। 

Xiaomi के इस स्मार्टफोन की खासियतें -

Xiaomi रेडमी 3s में नया 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 GB तक) स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दूसरा सिम स्लॉट ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।

ओरिजिनल Xiaomi  रेडमी 3 से अलग रेडमी 3s में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रेडमी 3एस में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड एमआईयूआई 7 पर चलता है। स्मार्टफोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस), अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है। 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ फ्रंट कैमरा 5 MP का है। इस स्मार्टफोन में ओरिजिनल रेडमी 3 की तरह ही 4100 MAh की बैटरी है। रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है। Xiaomi रेडमी 3एस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।


Latest News