चक्रवाती तूफान की संख्या में हुई वृद्धि : अध्ययन

  • चक्रवाती तूफान की संख्या में हुई वृद्धि : अध्ययन
You Are HereInternational
Friday, March 4, 2016-6:03 AM

न्यूयॉर्क : अधिक तीव्रता वाले चक्रवाती तूफान अब कम अंतराल पर आते हैं और वर्ष 1954 के मुकाबले इस प्रकार के तूफानों की औसत संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर अमेरिका में बड़े पैमाने पर घटित होने वाली मौसमीय घटनाओं में सबसे अधिक मौतें और विनाश चक्रवाती तूफानों के कारण होता है।

इस तरह की घटनाओं का प्रभाव एक बड़े हिस्से में होता है और सामान्य तौर पर यह एक से तीन दिन तक चलता है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2011 में इस तरह की सबसे अधिक घटनाएं देखने को मिलीं जब समूचे अमेरिका और कनाडा में करीब 363 चक्रवाती तूफान आए जिसमें 350 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के कारकों के बारे में उनको जानकारी नहीं है।  

इस अनुसंधान के प्रमुख लेखक और अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले माइकल तिपेत ने कहा कि एेसा वैश्विक तापमान में हो रही वृद्धि के कारण संभव है लेकिन उनके सामान्य उपकरण अब तक इस सवाल के जवाब तलाशने में विफल रहे हैं। इस अध्ययन का प्रकाशन ‘नेचर कम्युनिकेशन्स’ जर्नल में हुआ है।


Latest News