गूगल की जगह ISIS ने भारतीय वैबसाइट को किया हैक

  • गूगल की जगह ISIS ने भारतीय वैबसाइट को किया हैक
You Are HereInternational
Friday, March 4, 2016-6:14 AM

लंदन : गूगल को हैक करने का दावा करने वाले आईएसआईएस आतंकी संगठन से जुड़े हैकरों ने इसके बजाय एक छोटी सी भारतीय टेक फर्म को निशाना बनाया था। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है।

आईएसआईएस से जुड़े हैकिंग संगठन साइबर खिलाफत आर्मी (सीसीए) ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वैबसाइट को निशाना बनाया, जो भारतीय टेक फर्म है। यह स्थानीय क्लाइंट को सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन की पेशकश करता है।

वैबसाइट ने दावा किया कि उन्होंने वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एडगूगलऑनलाइन डॉट कॉम को निशाना बना लिया था जो सिलिकॉन वैली स्थित ‘गूगल’ नहीं था। आईएसआईएस हैकरों ने कथित तौर पर कहा था कि हमलावरों ने ब्रिटिश मुस्लिम आतंकवादी जुनैद हुसैन की हत्या का बदला लेने के लिए डेविड कैमरन को संदेश देने को लेकर इस हमले को अंजाम दिया था।


Latest News