Thursday, July 21, 2016-1:02 PM
जालंधरः किटकैट अपडेट देने के बाद से ही गुगल एंड्रायड डिवाइस के बूट प्रोसेसर को पूरी तरह सुधार रहा है जिससे डिवाइस में मालवेयर या वायरस हमला न कर सकें। इस बार गुगल ने एक्सप्लेन किया है कि एंड्रायड नुगट पूरी सख्ताई के साथ बूट चैक पर ध्यान दे रहा है। इस का मतलब यह कि अगर फोन का सॉफ्टवेयर करप्ट हुआ तो एंड्रायड या तो लिमटिड यूज मोड में स्टार्ट होगा या यह स्टार्ट ही नहीं होगा। ज़्यादातर लोगों के लिए यह लाभप्रद हो सकता है, जो नहीं चाहते कि उन का फोन वायरस का घर बन जाये। सिक्योरिटी के मद्देनज़र सॉफ्टवेयर में ऐसा फीचर एक बड़ी उपलब्धी है।