शाओमी Mi4 और Mi5 पर मिल रहा है 4,000 रुपए का डिस्काऊंट

  • शाओमी Mi4 और Mi5 पर मिल रहा है 4,000 रुपए का डिस्काऊंट
You Are HereGadgets
Thursday, July 21, 2016-11:45 AM

जालंधर : चीनी स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी भारत में अपनी दूसरी एनिवर्सरी पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 और एमआई 4 स्मार्टफोन्स पर डिस्काऊंट दे रही है। इन स्मार्टफोन्स पर 22 तारीख तक डिस्काऊंट दिया जा रहा है। जहां एमआई 4 पर 4 हजार रुपए का डिस्काऊंट मिल रहा है वहीं एमआई 5 पर 2 हजार रुपए का डिस्काऊंट दिया जा रहा है।

शाओमी एमआई 4 की कीमत 4,000 रुपए कम होने के बाद अब यह स्मार्टफोन 10,999 रुपए में मिलेगा जबकि एमआई 5 की कीमत 24,999 रुपए के घटाकर 22,999 रुपए की गई है। उल्लेखनीय है कि ऐसा सिर्फ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन्स के तौर पर किया जा रहा है और यह आॅफर सिर्फ 22 जुलाई तक ही रहेगा।


Latest News