Thursday, June 16, 2016-12:07 PM
जालंधर: क्या आप भी हर महीने बिल भरने के लिए परेशान होते हैं? अगर ऐसा है तो आपकी मुश्किलें अब आसान भी हो जाएंगी। किसी भी तरह का बिल आप कहीं भी रह कर भर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको कुछ मिनट अपने मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा। जी हां, अगले महीने से किसी भी तरह के बिल का भुगतान सिर्फ एक ही मोबाइल एप्प के जरिए कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान के लिए भारत बिल पेमैंट (बी.बी.पी.) एप्प और पोर्टल लांच करने जा रहा है। इस एप्प और पोर्टल के जरिए आप देश के किसी भी हिस्से से कोई भी बिल भर सकते हैं।
राजधानियों में खुलेगा आऊटलैट
पहले चरण में बी.बी.पी. आऊटलैट देश की सभी राजधानियों में खोले जाने का प्लान है जहां पर वे लोग अपने बिलों का भुगतान कर सकेंगे जो ऑनलाइन सुविधा से नहीं जुड़े हैं। इस एप के जरिए स्कूल फीस, पानी का बिल, टैलीफोन बिल, मोबाइल बिल, बीमा की किस्त, क्रैडिट कार्ड का बिल जैसे भुगतान किए जा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद जमा कर सकेंगे बिल
इसके लिए आपको बी.बी.पी. पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। इस रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कस्टमर आई.डी. मिलेगी। कस्टमर आई.डी. पाने के लिए आपको अपने ई-मेल आई.डी., मोबाइल नंबर और एक पर्सनल आई.डी. की जानकारी देनी होगी। इसके बाद सभी तरह के बिल की पेमैंट देश के किसी भी हिस्से से बी.बी.पी. आऊटलैट, वैबसाइट या एप के जरिए की जा सकेगी। जो लोग ऑनलाइन सुविधा से नहीं जुड़ पाएंगे उनके लिए पेमैंट आऊटलैट खोले जाएंगे।
इस तरह मिलेगा फायदा
रिटेल आऊटलैट पर कई तरीकों से पेमैंट की जा सकती है। इसमें डैबिट, क्रैडिट कार्ड, मोबाइल वालेट, मोबाइल बैंकिंग, नैट बैंकिंग के जरिए भुगतान की सुविधा मिलेगी। आर.बी.आई. के अधिकारियों का अनुमान है कि साल 2019 तक इस बिल पेमैंट सिस्टम के जरिए अकेले 20 शहरों में 9.30 लाख करोड़ रुपए के बिल की पेमैंट होगी।
बी.बी.पी. नाम देने की तैयारी
फिलहाल इस एप और पोर्टल के लिए बी.बी.पी. नाम ही तय माना जा रहा है और निगम इसे यही नाम देने की तैयारी में भी है। निगम के मुताबिक देश के छोटे-बड़े करीब 38 बैंकों के अलावा 7 अन्य कम्पनियां भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बाद आऊटलैट में शामिल की गई हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा के लिए एप और पोर्टल डिजाइन किए जा रहे हैं।