लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह वेबसाइट देगी अच्छा डिस्काउंट

  • लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह वेबसाइट देगी अच्छा डिस्काउंट
You Are HereGadgets
Thursday, June 16, 2016-11:23 AM

जालंधर -  भारत का लीडिंग ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट जल्द ही इंटल के सहयोग से अपने यूजर्स के लिए 'Lap it Up' नाम का लैपटॉप सेल इवेंट शुरू करने जा रहा है। इस सेल में यूजर्स  HP, Dell, Acer, Asus, Lenovo जैसी कंपनियों के लैपटॉप कम कीमत में खरीद सकेंगे।

इस सेल में 16,700 रुपए से शुरू होकर 25,990 रुपए तक के लैपटॉप उपलब्ध होंगे, जिनमें कोर i3 प्रोसेसर, 4GB RAM और 1 TB HDD मौजूद होगी। साथ ही गेमर्स के लिए इस सेल में लीनोवो कोर i5 प्रोसेसर, 8GB RAM और 2GB ग्राफिक कार्ड वाला मॉडल 44,990 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा, साथ ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस सेल को लेकर फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो के VP Adarsh K Menon का कहना है कि हम इस सेल से हर ग्राहक की लोकेशन पर ही उसे टेक्नोलॉजी के नजदीक ले जाएंगे।


Latest News