बिना सिम बदले अब दूसरे नंबर से भी कर सकते हैं कॉल

  • बिना सिम बदले अब दूसरे नंबर से भी कर सकते हैं कॉल
You Are HereGadgets
Thursday, June 16, 2016-11:18 AM

जालंधर: आपको यह जान कर हैरानी जरूर हुई होगी कि अब आप बिना सिम बदले दूसरे नंबर से भी कॉल और मैसेज कर सकते हैं। ‘Text Me’ के नाम से गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर पर मौजूद इस एप्लीकेशन की मदद से ऐसा किया जा सकता है। 

इस मोबाइल एप्प की मदद से आप बिना अपना नंबर बताए अलग नंबर से कॉल या मैसेज कर सकते हैं। आप इस मोबाइल एप्प में अपने अलग-अलग नंबर को रजिस्टर करा सकते हैं और जिस नंबर से कॉल या मैसेज करना चाहते हैं उस नंबर को एप्प की मदद से डिफाल्ट पर सैट कर के कॉल अथवा मैसेज कर सकते हैं। Text Me एप्प के जरिए अलग-अलग नंबर के अकाऊंट को भी मैनेज किया जा सकता है। आप इस एप्प की मदद से जिस इनबिल्ट नंबर से कॉल करना चाहेंगे वह कॉल रिसीव करने वाले को अलग-अलग देश के कोड नंबर के साथ उनके मोबाइल पर फ्लैश होगा।

सिर्फ एक नंबर के लिए इस एप्प का आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको एक से अधिक नंबरों का इस्तेमाल करना है तो आपको एप्प की तरफ से मुहैया कराई गई इस सुविधा के लिए 60 रुपए प्रति महीना देने होंगे। इन नंबरों से आप जितने चाहें कॉल और मैसेज कर सकते हैं।

 

Latest News