इसी सप्ताह भारत आएंगे एप्पल के C.E.O टिम कुक

  • इसी सप्ताह भारत आएंगे एप्पल के C.E.O टिम कुक
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-11:15 AM

जालंधर: आईफोन व आईपेड बनाने वाली प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के सीईआे टिम कुक इसी सप्ताह भारत आएंगे और उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है। एप्पल दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार भारत में मौजूदा बड़ी संभावनाआें के दोहन का लक्ष्य लेकर चल रही है। 

सूत्रों के अनुसार कुक भारत में विनिर्माण से जुड़े मुद्दों तथा भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में संभावनाआें पर विचार विमर्श कर सकते हैं। हालांकि संपर्क करने पर एप्पल ने उनके कार्यक्रम के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि एप्पल के आईफोन में पहली बार गिरावट आई है। इसके मद्देनजर कंपनी भारत जैसे नए बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां वृद्धि की जा सकती है। 


Latest News