WhatsApp‬ ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, व्हाट्सएप्प से हटा यह फीचर

  • WhatsApp‬ ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, व्हाट्सएप्प से हटा यह फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-11:35 AM

जालंधरः इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp के नए बीटा अपटेड में वीडियो कॉलिंग के फीचर का पता चला था लेकिन अब कंपनी की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है। इस नए अपडेट से वीडियो कॉलिंग के फीचर को हटा दिया गया है।

कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन यूजर्स को नए अपडेट में वॉयस कॉलिंग फीचर पर टैप करने पर वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन मिल रहा था। व्हाट्सएप्प के 2.16.80 अपडेट में नए फीचर को अपडेट किया गया था। हालांकि इस सर्विस को एक्टिवेट नहीं किया गया था।

आज कंपनी की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें वीडियो कॉलिंग के फीचर को हटा दिया गया। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला डेस्कटॉप एप लांच किया है। नया एप विंडोज 8 और इससे ज्यादा के वर्जन और मैक ओएस कंप्यूटर में उपलब्ध होगा।

 

Latest News