Saturday, June 18, 2016-2:42 PM
जालंधर: एप्पल के प्रोडक्ट्स के बारे कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता ही रहता है। पटैंट रजिस्टर करवाते समय कई बार ऐसी जानकारी देखने को मिलती है जिस के साथ हम एप्पल के फ्यूचर प्रोडक्ट्स का अंदाज़ा लगा सकते हैं। हाल ही में एप्पल की तरफ से अपने एक फोन के डिज़ाइन को पेटैंट करवाया गया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इस को घुमावदार शेप दी गई है जिस को आप ऊपर दी तस्वीर में देख सकते हो।
इस कॉंसेप्ट को 2011 में एप्पल की तरफ से अप्लाई किया गया था और 2014 में इस को अपरूवल मिला था। पेटैंट देखने से यह भी पता लगता है कि एप्पल किसी अलग स्क्रीन टेक्नोलॉजी पर काम नहीं कर रही है बल्कि इस में फ्लेक्सिबल ओ.एल. ई. डी. डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। पेटैंट में रियर फेसिंग कैमरा भी नहीं दिखाया गया है। एक बात जिस ने हमारा ध्यान अपनी तरफ खिंचा, वह है इस के बॉटम में हैड्फोन जैक का न होना, इस में कुनैकटर का पोर्ट तो दिखाई पड़ता है परन्तु हैडफोन जैक नहीं। इस के इलावा यह भी हो सकता है कि इस पेटैंट एप्पल के ऐसे फोन का हो जिस में दोनों तरफ़ डिस्प्ले हो। खैर अंदाजा हर कोई लगा रहा है परन्तु असली प्राडक्ट के लिए हमें अभी इंतजार करना होगा।