Saturday, June 18, 2016-1:20 PM
जालंधर : साइबर सेल ने सभी विभागों से ऑफिशल कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटरों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए करने को कहा गया है क्योंकि चीनी हैकर नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा काम में लाए जा रहे सिस्टम्स को हैक कर उनमें से जरूरी जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
साइबर सेल को इस बात ता पता तब चला जब डिपार्टमेंट ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीवंसेज के डिप्टी सेक्रेटरी के आधिकारिक कम्प्यूटर पर संदिग्ध गतिविधियां ध्यान में आई साइबर एक्सपर्ट्स ने एक हफ्ते तक UTM को एनालाइज करने के बाद पाया कि चीन के हैकर्स 33 आधिकारि कम्प्यूटरों को हैक करने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से 9 में ऐंटी-वायरस भी नहीं था।
क्या है UTM
UTM एक साधारण कोड होता है, जिसे किसी दूसरे के यूआरएल से अटैच कर सोर्स, मीडिया, कैंपेन को ट्रैक करने के अलावा पीसी को हैक करने के भी काम आता है।