Saturday, June 18, 2016-1:14 PM
जालंधरः स्नैपचैट जल्द ही एक डिजिटल मैगज़ीन को पेश करने जा रही है जिस का नाम "रियल लाईफ" है। यह मैगजीन दुनिया भर की टेक्नॉलॉजी को कवर करेगा। स्नैपचैट कर्मचारी और रियल लाईफ के अडीटर-इन-चीफ नाथन जरगंसन की एक ब्लाग पोस्ट अनुसार रियल लाइफ में बजाए किसी न्यूज पर फोकस करने की अपेक्षा टेक्नॉलॉजी, बारे लेख, आरग्यूमेंट और कहानियां दीं जाएंगी। इस मैगज़ीन की पब्लिकेशन वैब्ब पर लाइव होगी, किसी एप्प में नहीं।
रियल लाईफ स्नैपचैट की तरफ से कोई पहला ऐसा फीचर नहीं है बल्कि 2015 में इस के डिस्कवर फीचर के साथ कंपनियां अपने कंटैंट को स्नैपचैट पर शेयर कर सकतीं हैं। हालाकि स्नैपचैट की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि रियल लाईफ़ किसी एप्प में कैसे काम करेगा परन्तु यह जरूर बताया गया है कि यह अपने आप में एक वैबसाइट है। इस मैगज़ीन को फिलहाल लांच नहीं किया गया और उम्मीद है कि 27 जून तक उपलब्ध किया जाएगा, जिस के बाद हर रोज एक आर्टीकल एड किया जाएगा।