Saturday, June 18, 2016-12:53 PM
जालंधरः अब तक बहुत सी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम चिप वाले स्मार्टफोन पेश कर चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि LeEco ये सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। GizChina की रिपोर्ट के मुताबिक LeEco कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 821 स्नैपड्रैगन और 8 GB की रैम होगी। आपको बता दें कि ये फोन हाल ही में लांच Le2 max का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Le मैक्स2 में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 है साथ ही 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंटफेसिंग कैमरा है। Le मैक्स2 में 64GB की इंटरनल मैमोरी है और 3000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G एलटीई वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए है। तीनों स्मार्टफोन यूएसबी-टाइप सी सपोर्ट करते हैं।