Saturday, June 18, 2016-12:56 PM
जालंधर : ब्रिटिशन लग्जरी कार मेकर कम्पनी राॅल्स राॅयस भारत में अपनी नई कार को लांच करने वाली है और खास बात यह है कि इसे इसी महीने लांच किया जाएगा। यू.के. आधारिक कार निर्माता कम्पनी फैंटम ड्राॅप हैड को भारत में लांच करने के बाद अब अपनी दूसरी कनवर्टेबल कार राॅल्स राॅयस डाॅन (Rolls Royce Dawn) को लांच करने वाली है। 24 जून 2016 को राॅल्स राॅयस डाॅन पहली बार भारत में देखने को मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने डाॅन को पिछले साल सितम्बर में पेश किया गया था।
राॅल्स राॅयस डाॅन ऐसी कनवर्टेबल कार है जिसमें 4 लोग आराम से बैठ सकेंगे। इसके फ्रंट पर स्टाइलिश प्रोजैक्टर हैडलैम्प्स दिए गए हैं जो डे-टाइम एल.ई.डी. लाइट्स के साथ आते हैं। राॅल्स राॅयस डाॅन में लगी छत 50 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार पर 20 सैकेंड में खुल जाती है। इसके अलावा इसमें 4 जोन आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, प्रीमियम आॅडियो सिस्टम के साथ 16 अलग-अलग रूप से ट्यून करने वाले स्पीकर और इंटीरियर को क्रोम से सजाया गया है।
इंजन पर डालते हैं एक नजर -
6.6 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पैट्रोल इंजन।
8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन।
632.7 पी.एस. की पावर और 800 एन.एम. का अधिकतम टार्क।
0 से 100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.6 सैकेंड में पकड़ लेती है।
250 कि.मी. प्रति घंटा की टाॅप स्पीड।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में राॅल्स राॅयस डाॅन की कीमत 4.5 करोड़ से 5 करोड़ के बीच होगी।