Saturday, June 18, 2016-11:28 AM
जालंधर : हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट David Dworken ने अमरीकी डिफैंस डिपार्टमैंट की वैबसाइट को हैक किया है। इतना बड़ा काम करने के बाद कुछ लोगों को लग रहा होगा कि इस घटना के बाद Dworken मुसीबत में पड़ गए होंगे लेकिन इस सप्ताह ग्रेजुएट हुए 18 साल के Dworken की सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस Ash Carter ने पैंटागन में सराहना की है।
पैनटागन के मुताबिक इस साल शुरू किए गए पाइल्ट प्रोजैक्ट के तहत 1,400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अमरीकी डिफैंस डिपार्टमैंट की वैबसाइट में 138 खामियों को पाया जिससे यह हैक हो सकती है। पैंटागन ने यह भी कहा कि इस प्रोग्राम के तहत सफल हैकरों को 75,000 डाॅलर की राशि अदा की गई है।
Dworken जो कि सोमवार को वाशिंगटन डीसी स्थित Maret हाई स्कूल से ग्रेजुएट हुए हैं, का कहना है कि उसने 6 खामियों के बारे में बताया था लेकिन उसे कोई इनाम नहीं मिला क्योंकि इनकी रिपोर्ट पहले ही किसी ने कर दी थी। Dworken के मुताबिक अब उन्होंने जो बग ढूंढा है उससे यह पता चल सकता है कि कोई अन्य वैबसाइट पर क्या कर रहा हैं और अकाऊंट की जानकारी चोरी हो सकती है।
नार्थइस्टर्न यूनीवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे Dworken ने बताया कि उन्हें वैबसाइट में खामी ढूंढने का पहला एक्सपीरिएंस 10वीं में प्राप्त हुआ था जब उन्होंने स्कूल की वैबसाइट में बग ढूंढा था।