Saturday, June 18, 2016-11:32 AM
जालंधरः स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल आईफोन के सबसे बड़े बाजार चीन से एप्पल को तगड़ा झटका लगा है। चीन की इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अथॉरिटी के मुताबिक iPhone6 और iPhone6 प्लस की डिजाइन चीन के एक स्मार्टफोन कंपनी की कॉपी हैं। ऐसे में टेक जाइन्ट एप्पल के iPhone6 और आईफोन 6प्लस मॉडल को चीन में बैन कर सकती है i
बीजिंग इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी अथॉरिटी ने ये ऐलान किया है कि iPhone और चाइनीज कंपनी Baili के बीच पेटेंट को लेकर विवाद बढ़ गया है। एप्पल की ओर से अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किय गया है। एप्पल पर चीन के 100 प्लस ब्रांड का स्मार्टफोन की डिजाइन कॉपी करने का आरोप है। चीन ने अप्रैल में आईफोन के फेमस ऐप आईटोन्स मूवी और आईबूक्स स्टोर को बैन कर दिया था।
आईफोन6 कंपनी का ऐसा मॉडल है जिसके लांच ने कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। इस आईफोन की बदौलत कंपनी ने पिछले साल दुनिया में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनकर सामने आई थी। हाल ही में अमेरिकी बाजार सर्वेक्षण कंपनी आईसी इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने इस अवधि में 8.15 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। इसके बाद एप्पल 5.16 करोड़ बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है।