Thursday, March 3, 2016-2:44 PM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट करने जा रही है। आईफोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ता इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि इस दिन एप्पल अपना 4 इंच की स्क्रीन वाला iPhone 5S पेश कर सकती है।
वहीं न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iPhone 5S की कीमत में 50 फीसदी तक कटौती कर सकती है। यानी अगले कुछ महीनों में iPhone 5S, जिसकी अमरीका में कीमत 450 डॉलर है वो 225 डॉलर हो सकती है। हालांकि कीमत में कटौती भारत में लागू की जाएगी या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
हालांकि, कंपनी ने भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन से मिल रही टक्कर की वजह से पहले ही iPhone 5S की कीमत कम कर दी है। लेकिन यह कीमत अभी भी प्रस्तावित दर के बराबर नहीं है। भारत में कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 16 GB के iPhone 5S की कीमत लगभग 21,499 रुपए तक आ चुकी है। लेकिन नए आइफोन का बाजार मजबूत करने के लिए कंपनी को इस कीमत में और अधिक कटौती करनी पड़ सकती है। यदि भारत में iPhone 5S की कीमत में कटौती होती है तो यह फोन 12,000 से 13,000 रुपए की कीमत पर मिल सकता है।