होंडा ने लांच की नई अमेज, कीमत 8.19 लाख रुपए तक

  • होंडा ने लांच की नई अमेज, कीमत 8.19 लाख रुपए तक
You Are HereGadgets
Thursday, March 3, 2016-3:50 PM
नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने आज अपने कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.29 लाख से 8.19 लाख रुपए के बीच है। 
 
कंपनी का इरादा मार्च, 2017 तक भारत में बिकने वाले अपने सभी वाहनों में मानक उपकरण के रूप में ड्यूल एयरबैग्स की पेशकश करने का है। होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कात्सुशी इनोयूई ने कहा, ‘‘होंडा में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण वाहन की सुरक्षा है। आगामी वित्त वर्ष में यहां पेश प्रत्येक होंडा के माडल में ड्यूल एसआरएस: एयरबैग होगा।’’ 
 
2017 तक कंपनी के सभी माडलों में एसआरएस बैग की सुविधा उपलब्ध होगी।   नई अमेज में भी ड्यूल एयरबैग की सुविधा मिलेगी। सुरक्षा किट के साथ इस संस्करण की बुकिंग मई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि नई अमेज और अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकेगी।  

Latest News