Thursday, March 3, 2016-6:02 PM
जालंधर: टायर्स व्हीकल की सड़क पर पकड़ को बरकरार रखने के लिए यूज़ किए जाते है और अगर शेष 50 प्रतिशत बचे हुए हों तो यह परफॉरमेंस को भी बेहतर बनाते है। भविष्य में कारो की पकड और स्पीड को बरकरार रखने के लिए 86th जिनेवा अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो में Goodyear ने अपने कांसेप्ट टायर्स की वीडियो को शो किया है जिसमें एक अलग तरह का गोलाकार टायर भी दिखाया गया जो हर तरही की सडक पर चलाने के अनुकूल होगा।
इस टायर को नए सेंसर्स, अल्गोरिथम्स और कंट्रोल सिस्टम्स की मदद से बनाया जाएगा। हाल ही में कंपनी की तरफ से इस टायर का नाम Eagle-360 रखा गया है जो किसी भी दिशा में आसानी से घूम सकेगा जिससे कार को पार्क करना और पार्किंग में से बाहर सड़क पर निकालने में सहायता मिलेगी। इसमें लगे सेंसर्स एनवायरनमेंट को चैक करने के साथ लोकल ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से अन्य व्हीकल्स के साथ कनेक्ट होंगे। इन टायर्स के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।