जालंधर : टैक्नोलॉजी फर्म एप्पल की सालाना वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कांफ्रैंस (डब्ल्यू.डब्ल्यू. डी.सी.) में टिम कुक ने एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स (आईफोन, आईपैड, मैक कम्प्यूटर, एप्पल वाच और एप्पल टी.वी.) में अपडेट की बात कही है। इस कांफ्रैंस में नए आईफोन ऑप्रेटिंग सिस्टम (आई.ओ.एस.) 10 को पेश किया गया जो आईफोन और आईपैड में चलेगा। एप्पल के मुताबिक यह हमारे यूजर्स के लिए सबसे बड़ा रिलीज है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में आईफोन और आईपैड में कौन-कौन से बदलाव (फीचर्स) देखने को मिलेंगे -
- ई-मेल का जवाब, आईमैसेज से बातचीत और फोन को बिना अनलॉक किए कैलेंडर में इवैंट को एड कर सकेंगे।
- एंड्रॉयड की तरह एप्प से वैदर की जानकारी, म्यूजिक प्लेबैक इनफार्मेशन और एप्स को ओपन किए बिना मैसेज करने की सुविधा मिलेगी।
- पहली बार एप्प डिवैल्परों को सिरी (वर्चुअल असिस्टैंट) के साथ एकीकृत करने की क्षमता दी है। इसका मतलब है कि वीचैट (मैसेजिंग एप्प) और सपोर्टीफाई (म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस) एप्प को वॉयस की मदद से कंट्रोल किया जा सकेगा।
- मैसेज के जरिए बातचीत करते समय सिरी मशीन लॄनग के जरिए सुझाव देगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई आईमैसेज से आपको मैसेज कर पूछता है कि आप कहां पर हैं तो सिरी आपको उसे अपनी वर्तमान लोकेशन सैंड करने का सुझाव देगा और ये सब बिना टाइपिंग के होगा।
- एप्पल ने फोटोज एप्प में फेशियल रैकोग्नाइजेशन को एड किया है। इससे आई डिवाइस में लोगों के चेहरे के हिसाब से फोटो एलबम बन जाएगी। एप्पल ने इसके लिए कम्प्यूटर विजन और मशीन लॄनग का प्रयोग किया है। यूजर द्वारा बनाई गई वीडियो के सजेशन्स भी संबंधित फोटो एलबम में दिखेंगे जिसे एप्पल ने मैमोरीज फीचर नाम दिया है।
- आई.ओ.एस. 10 में एप्पल मैप्स में वेज, वर्तमान समय में ट्रैफिक की जानकारी मिलेगी। यह गैस स्टेशन और नजदीकी रेस्तरां की जानकारी भी देगा। मैप्स एप को बंद किए बिना रेस्तरां और उबर कैब की सीट भी बुक होगी।
- एप्पल म्यूजिक के इंटरफेस को पूरी तरह से बदलते हुए इसकी बैक ग्राऊंड को सफेद और शब्दों को बोल्ड किया है। एप्प नेविगेशन को बदला गया है और लाइब्रेरी में प्लेलिस्ट्स, एलबम्स, आर्टिस्ट और डाऊनलोड म्यूजिक का असैस मिलेगा। एप्पल म्यूजिक में लिरिक्स का भी सपोर्ट मिलेगा।
- नए आई.ओ.एस. में बिल्ट इन एप्स को भी डिलीट कर सकेंगे। किन-किन एप्स को डिलीट कर सकेंगे, इस बारे में एप्पल की वैबसाइट पर पूरी लिस्ट दी गई है।
- न्यूज एप्प में यूजर अपने पसंदीदा प्रकाशनों को सब्सक्राइब कर पाएंगे और बड़ी खबरों की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए भी मिलेगी। इसका लेआऊट भी एप्पल म्यूजिक जैसा है।
- नए होम एप्प की मदद से होमकिट इनेबल्ड स्मार्ट होम डिवाइसिस का कंट्रोल मिलेगा।
- लाइव फोटोज को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी।
- आईमैसेज में एप्स ड्रार फीचर से यूट्यूब वीडियो और एप्पल म्यूजिक के लिंक ओपन करने की सुविधा मिलेगी। लाइव जी.आई.एफ. फोटो का भी ऑप्शन होगा जो फेसबुक मैसेंजर के समान कार्य करेगा। डिजिटल टच से कस्टम स्टिकर जैसी इमेज भेज सकेंगे। इसके अलावा हैंडराइटिंग वाले टैक्स्ट मैसेज भी कर सकेंगे।
आई.ओ.एस. 10 का बीटा अपडेट जुलाई महीने से एप्पल की वैबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस साल आई.ओ.एस. के नए वर्जन को सभी यूजर्स डाऊनलोड कर इस्तेमाल कर सकेंगे।