भारत में लांच हुआ डिस्क ब्रेक के साथ Yamaha Cygnus Alpha

  • भारत में लांच हुआ डिस्क ब्रेक के साथ Yamaha Cygnus Alpha
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-6:32 PM

जालंधर - जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपने Cygnus Alpha स्कूटर का डिस्क ब्रेक वैरिएंट लांच कर दिया है जिसकी कीमत 52,556 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। यह स्कूटर इस सप्ताह के बाद पूरे भारत में रेडियंट कियान और मार्वल ब्लैक कलर अॉप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 
इस स्कूटर की खासियतें -
इंजन -
इसमें 113cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 7bhp पावर और 8.1Nm का टार्क जनरेट करता है। 
खास फीचर्स -
इस स्कूटर में V-बेल्ट आटोमेटिक ट्रांसमिशन और ब्लू कोर टेक्नोलॉजी मौजूद है जो ज्यादा पावर के साथ एफिशिएंसी भी देगी। 
माइलेज -
5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह स्कूटर 66 kmpl की माइलेज देगा।
अन्य फीचर्स -
फ्लैट लांग सीट, लार्ज फुट बोर्ड और एलाय व्हील्स के साथ इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं।


Latest News