एप्पल की स्मार्ट कार को लेकर सामने आई एक नई जानकारी

  • एप्पल की स्मार्ट कार को लेकर सामने आई एक नई जानकारी
You Are HereGadgets
Sunday, May 29, 2016-4:20 PM

जालंधरः मिली जानकारी के अनुसार एप्पल इलैक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ मुलाकात कर इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के बारे में जानकारी इकट्ठी कर रही है। इसके साथ सम्बंधित इंजीनियर को भी हायर कर रही है। इस से साफ जाहिर है कि ई-कार की बात को हर बार टालने वाली एप्पल असल में ही स्मार्ट कार पर काम कर रही है। 

यह बात बहुत पहले सामने आ गई थी कि एप्पल के कार प्रोजेक्ट का नाम टाईटन है और अब जिस हिसाब के साथ एप्पल तैयारी में जुटा हुआ है, इससे लग रहा है कि 2019 तक एप्पल अपनी स्मार्ट कार लांच कर देगी। यह बात भी सामने आई है कि एप्पल जर्मनी में एक टीम के साथ मिलकर इस कार को डिवैलप कर रही है। ओर तो ओर पिछले साल एप्पल की तरफ से एक कार मेकर कान्फ्रेंस को भी अटेंड किया गया था। अब एप्पल का इरादा कार बनाकर बेचने का है या नहीं। परन्तु यह बात तो पक्की है कि एप्पल भविष्य में कारों के लिए कुछ बड़ा सोच रही है। 


Latest News