Thursday, June 16, 2016-4:09 PM
जालंधर : एप्पल सितम्बर में आईफोन 7 लांच करेगा और अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ एप्पल वाच 2 को भी लांच कर सकती है।
क्यूपर्टिनो जायंट ने अपने आपूर्तिकर्ताओं को एप्पल वाच को बड़ी मात्रा में बनाने के लिए कहा है और रिपोर्ट के मुताबिक यह तीसरी तिमाही तक शिपिंग के लिए उपलब्ध होगी। डिजिटाइम्स सीटी सप्लाई के सोर्स के मुताबिक तीसरी तिमाही में लगभग 2 मिलियन एप्पल वाच 2 की शिपिंग होगी।
उल्लेखनीय है कि एक पुरानी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि कम्पनी एप्पल वाच 2 को डब्ल्यू.डब्ल्यू.डी.सी. में पेश करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अगर इस बार की रिपोर्ट सही है तो आईफोन 7 के साथ एप्पल वाच 2 भी लांच हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो एप्पल वाच 2 के डिजाइन में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन पहले के मुकाबले एप्पल वाच 20 से 40 प्रतिशत तक पतली होगी। इसके अलावा नई एप्पल वाच की बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिलेगा।