Thursday, June 16, 2016-3:51 PM
जालंधर - तइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर कंपनी असूस ने नया Zenfone Pegasus 3 स्मार्टफोन चीन में लांच कर दिया है, जिसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1299 yuan (लगभग 13,260 रुपए) और 3GB RAM, 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1499 yuan (करीब 15,299 रुपए) रखी गई है। इन्हें कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर गोल्ड, रोज गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर्स अॉप्शन्स के साथ उपलब्ध किया गया है।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 1280 x 720 पिक्सेल्स 5 इंच HD 2.5D कर्वड़ गिलास
प्रोसेसर - 1.3 GHz क्वॉड-कोर मेडिटेक (MT6737)
ओ.एस - एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.1
रैम - 2GB RAM/3GB RAM
रोम - 16GB/32GB
कैमरा - 13 MP रियर, 5 MP फ्रंट
बैटरी - 4100 mAh
नेटवर्क - 4G VoLTE