Tuesday, June 14, 2016-10:07 AM
जालंधरः सैन फ्रांसिस्को में चल रही एप्पल की सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2016 में एप्पल ने अपने सीरी डिजिटल असिस्टेंट को थर्ड पार्टी डेवलेपर के लिए खोलने का ऐलान किया। एप्पल का सीरी डिजिटल असिस्टेंट अब दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए भी मौजूद होगा। एप्पल द्वारा यह कदम अपनी आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस को प्रतिदव्ंदी सर्विस जैसे अमेजन, गूगल और सॉफ्टवेयर से मिलने वाली टक्कर को देखते हुए उठाया गया है।
नए फीचर से आईफोन यूजर अब एप्पल की सर्विस इस्तेमाल ना कर रहे लोगों से जुड़ सकेंगे। आईफोन यूजर मैसेज भेजने के साथ-साथ पेमेंट कर सकेंगे, और तस्वीरें भी सर्च कर सकेंगे। एप्पल के वाइस प्रेसिडेंट ने चीन के मैसेजिंग ऐप्लिकेशन का हवाला देते हुए कहा, ''अब आप सीरी के जरिए वीचैट का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा सीरी स्लैक, व्हाट्सएप्प, उबर और लिफ्ट जैसे एप्प के साथ भी काम करेगा।''
एप्पल ने अपनी सर्विसेज को बड़े पैमाने पर IOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तक ही सीमित रखा है। इस नए फीचर की शुरुआत इस साल आने वाले संभावित IOS10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर होगी। इसके अलावा एप्पल मैप्स ऐप्लिकेशन को भी थर्ड पार्टी डेवलेपर के लिए खोल दिया गया है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।
माना जा रहा है कि एप्पल अपनी सर्विसेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ऐप्पल को इस साल आईफोन से होने वाली बिक्री में कम फायदा हुआ है और टैबलेट की कम मांग के चलते आईपैड की बिक्री पर भी असर पड़ा है। इसके अलावा एप्पल ने कहा कि वह अपने मैक कम्प्यूटर सिस्टम के लिए भी सीरी ला रही है, इससे पीसी यूजर अपनी मशीन या इंटरनेट को वॉयस कमांड के साथ सर्च कर सकेंगे। सीरी को आगे बढ़ाने की दिशा में कंपनी द्वारा लिया गया यह फैसला माइक्रोसॉफ्ट के कोरटाना, अमेज़न के एलेक्सी और गूगल नाउ जैसी सर्विसेज से ट्क्कर के चलते लिया गया है। इन सर्विसेज में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल होता है।