Whatsapp के इस नए फीचर से खुलेगी सबकी पोल

  • Whatsapp के इस नए फीचर से खुलेगी सबकी पोल
You Are HereGadgets
Tuesday, June 14, 2016-8:35 AM

जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म के लिए नए-नए अपडेट पेश करती रहती है । इस बार व्हाट्सएप्प आपके लिए एक ऐसा फीचर लेकर आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, व्हाट्सएप्प ने एक ऐसा नया फीचर जारी किया गया है जिसके चलते आप ये जान पाएंगे कि कौन किससे बात कर रहा है। आईए जानते हैं इस फीचर के बारे मेंः-

व्हाट्सएप्प के इस फीचर के जरिए अगर आप किसी भी ग्रुप में चैट कर रहे हैं तो आप जिसके सवाल का जवाब दे रहे हैं उसका नाम कोट कर दें। जिससे ये पता चल जाएगा कि आप किसकी बात का जवाब दे रहे हैं या फिर कोई और किसकी बात का जवाब दे रहा है। (उदाहरण के लिए, अगर आप ग्रुप चैट कर रहे हैं, तो आप जिस भी व्यक्ति के सवाल का जवाब दे रह हों उसका नाम हाइलाइट कर सकते हैं।)  यही नहीं, अब आपको किसी भी मैसेज का जवाब देने के लिए एप्प को ओपन करने की भी जरुरत नहीं है। जी हां, अब आप किसी भी मैसेज का डायरेक्ट रिप्लाई कर सकते हैं।

इस तरह कीजिए इस फीचर को यूजः

व्हाट्सएप्प के इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप्प अपडेट करना होगा।इसके बाद आप ग्रुप में जिस भी व्यक्ति के मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं उसके मैसेज पर कुछ देर टैप करके होल्ड रखना होगा। इससे वो मैसेज सेलेक्ट हो जाएगा। 

अब एप्प में सबसे ऊपर की तरह आपको रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद जहां आप मैसेज टाइप करते हैं वहां आपको वही मैसेज ग्रे रंग के बॉक्स में दिखाई देगा, जिसे आपने सेलेक्ट किया था। बस अब आप अपना जवाब टाइप कर दें और सेंड कर दें।


Latest News