Tuesday, June 14, 2016-10:34 AM
जालंधर : आजकल रोबोट्स बहुत से काम करने में सक्षम हो गए हैं। रोबोट्स बेहतरीन पेंट करने, मुश्किल जगहों पर काम करने और यहां तक कि मनुष्य की तरह व्यवहार भी करने लगे हैं। रोबोट्स की दुनिया में अब एक नया रोबो आ गया है जिसका नाम बीहैक्स (BeeHex) है और यह किसी भी तरह के पिज्जा को 3-डी प्रिंट कर सकता है तथा इस काम को करने में इसे 5 मिनट लगेंगे।
नासा से ग्रांट लेकर विकसित किया बीहैक्स
को-फाऊंडर जॉर्डन फ्रैंच ने एक वैबसाइट को जानकारी देते हुए कहा कि इस रोबोट को बनाने के पीछे इंजीनियरों की टीम का हाथ है जिन्होंने नासा से 1,25,000 डॉलर की ग्रांट लेकर इसे विकसित किया है। दरअसल नासा एक ऐसे रोबो की तलाश में थी जो मार्स मीशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आसानी से स्वादिष्ट चीजें बना सके।
इसी बीच बीहैक्स वर्ष 2017 की शुरूआत में थीम पार्कों, स्पोट्र्स मैदान के बाहर, संगीत वाले स्थानों और मॉल्स में अपनी सेवा देनी शुरू करेगा। फ्रैंच के मुताबि मानव कार्यकर्ताओं के मुकाबले यह रोबोट तेजी से, सफाई से और समय रहते काम को पूरा कर देगा।
इस रोबोट से जुड़ी खास बातें -
1. फ्रैंच के मुताबिक बीहैक्स किसी भी तरह का पिज्जा किसी भी आकार में बना सकता है। ज्यादातर 3डी प्रिंटरों की तरह यह कम्प्यूटर की मदद से ऑप्रेट होता है और इसे बताना पड़ता है कि कौन सी सॉस, आटे और चीज का प्रयोग करना है।
2. फिलहाल टीम द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि कौन सा ब्रांड बीहैक्स को प्राप्त करेगा। ग्राहक छोटी दुकाने से भी इसे आर्डर कर सकेंगे जो नीचे दी गई फोटो के हिसाब से है।