रोबोट्स के लिए विकसित हुई कृत्रिम मांसपेशी

  • रोबोट्स के लिए विकसित हुई कृत्रिम मांसपेशी
You Are HereGadgets
Saturday, July 23, 2016-2:01 PM

बोस्टन/जालंधर : वैज्ञानिकों ने कृत्रिम मांसपेशी विकसित करने में सफलता हासिल की है जिससे साफ्ट रोबोट बनाने में मदद मिलेगी। कृत्रिम मांसपेशी को एक्यूऐटर भी कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से पहनने योग्य डिवाइस, साॅफ्ट ग्रिपर और सर्जिकल उपकरणों बनाए जा सकेंगे।

नरम सामग्री डाइइलेक्ट्रीक इलेस्टमर को ऐक्यूऐटर का विकल्प समझा गया है लेकिन साॅफ्ट रोबोट के लिहाज से इसमें कुछ जटिलताओं को दूर करना जरूरी था। हार्वर्ड जॉन ए पॉलसन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज के शोधकर्ताओं ने इन चुनौतियों का समाधान करते हुए डाइइलेक्ट्रीक इलेस्टमर को विकसित करने में सफलता पाई।

शोधकर्ता मिशू डुडूटा ने कहा कि इस शोध से साफ्ट ऐक्यूऐटर को बनाने की दिशा में कई चुनौतियों का समाधान हुआ है। इस शोध का प्रकाशन जर्नल एडवांस मैटेरियल में किया गया है।


Latest News