वाॅयस कंट्रोल के जरिए घर में आपका सहायक बनेगा आसूस का यह रोबोट

  • वाॅयस कंट्रोल के जरिए घर में आपका सहायक बनेगा आसूस का यह रोबोट
You Are HereGadgets
Tuesday, May 31, 2016-10:21 AM

जालंधर : आसूस ने प्री-कम्प्यूटैक्स 2016 'जेनवोलुशन' इवैंट (जेनफोन 3 सीरीज और लैपटाॅप व हाईब्रिड लाइअप के लिए रखा गया इवैंट) में पहले हाउसहोल्ड रोबोट जेनबो (Zenbo) को पेश किया है।

ताइवानी कस्टमर इलैक्ट्रानिक्स जायंट के मुताबिक आसूस जेनबो एक असिस्टैंट, एंटरटेनमैंट और परिवारों के लिए भाईचारे जैसी सहुलियतें प्रदान करेगा। कम्पनी का कहना है कि यह रोबोट अपने आप इधर से उधर जा सकता है और बोली गई बात को समझ सकता है।

घर के बड़े सदस्यों के लिए जेनबो में विशिष्ट कार्यक्षमता जिससे यह उन्हे हैल्थ के बारे में जानकारी देगा और डिजीटल वर्ल्ड से कनैक्ट रखेगा। इसके अलावा किसी खास जानकारी को बताने के लिए रिमाइंड भी करवाएगा जैसे डाॅक्टर की अपॉइंटमेंट्स, मेडिकेशन आदि।

इन सब के अलावा जेनबो वीडियो काॅल, सोशल मीडिया का प्रयोग करने, शाॅपिंग साइट्स और वीडियो व टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा भी देगा और इन सब कामों को सिर्फ वाॅयस कमांड की मदद से कंट्रोल किया जा सकेगा। यह रोबोट बच्चों को कहानियां शैक्षिक गेम्स खिलाने के लिए कहेगा।


Latest News