भारत में लांच हुआ दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप

  • भारत में लांच हुआ दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-4:58 PM

जालंधरः  ताइवान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने भारत में  दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड लैपटॉप ROG GX700 लांच किया है जिसकी कीमत 4,12,990 रुपए है। यह लैपटॉप सिर्फ आसुस की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन पहले यूजर को इसके लिए कंपनी को ऑर्डर देना होगा।

 

Asus ROG GX700 लैपटॉप के बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह एक हाइड्रो ओवरक्लोकिंग सिस्टम कुलिंग मोडुल के साथ आता है, जिसे अलग किया जा सकता है। इसके साथ कंपनी के ब्रीफकेस भी दे रही है। यह लैपटॉप 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 64GB की रैम से लैस है।

 

कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम सिर्फ इस लैपटॉप को कूल नहीं रखता है बल्कि यह CPU को 48% तक ओवरक्लॉक करता है और इसकी 64GB की रैम को 43% तक ओवरक्लॉक करता है। इस लैपटॉप में एक NIVDIA GeForce GTX 980 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है और इसमें आम कुलिंग सिस्टम भी मौजूद है। इसमें 17.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें तीन USB 3.0 पोर्ट्स और एक USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है। यह एक HDMI पोर्ट के साथ भी आता है।

 

Latest News