सैमसंग बना रहा है टैब एस2 का नया वर्जन, ये होंगे फीचर्स

  • सैमसंग बना रहा है टैब एस2 का नया वर्जन, ये होंगे फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-5:12 PM

जालंधर : दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 के नए वर्जन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी टैब एस3 को 1 सितम्बर को लांच किया जाएगा। रशियन पत्रकार Eldar Murtazin के मुताबिक इसके लांच की जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी टैब एस3 को 9.7 इंच और 8 इंच की स्क्रीन साइज में लांच किया जाएगा। गैलेक्सी टैब एस3 8.0 का माॅडल नम्बर एसएम-टी719सी होगा। TENAA की रिपोर्ट के मुताबिक टैब एस3 के 8 इंच वाले माॅडल में 2048 x 1536 पिक्सल रेजोल्यून वाली डिस्प्ले, 1.8 GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 652 64 बिट प्रोसैसर और 3 जीबी रैम होगी। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज आॅप्शन के साथ 128 जीबी की एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी मिलेगी।

फोटो खींचने के लिए फोन में 8 एमपी रियर और 8 एमपी फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। गैलेक्सी टैब एस3 8.0 में फिंगरप्रिंट सैंसग भी होगा और मैटल बाॅडी भी देखने को मिलेगी। यह डिवाइस 4 जी एल.टी.ई. और एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो ओ.एस. पर काम करेगा। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, एल.टी.ई., जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट भी होगा। इस टैब का वजन 272 ग्राम होगा।


Latest News