महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो का Intelli-Hybrid वैरिएंट

  • महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो का Intelli-Hybrid वैरिएंट
You Are HereGadgets
Wednesday, July 20, 2016-5:27 PM

जालंधर - भारत की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा काफी समय से स्कार्पियो के लिए Hybrid टेक्नोलॉजी पर काम कर रही थी। अब इस तकनीक को कंपनी ने नई स्कार्पियो में उपलब्ध कर दिया है। यह कार इंजन को इलेक्ट्रिकली एसिस्ट करने के साथ-साथ ऑटो स्टार्ट - ऑटो स्टॉप फीचर भी देगी।  


इस SUV में 2.2 लीटर का डीजन इंजन लगा है जो मौजूदा मॉडल से 7% अधिक माइलेज देगा। ब्रेक एनर्जी रीकुपरेशन के साथ इस कार में लार्जर कैपेसिटी बैटरी पैक मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने सभी मॉडल्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके S10-2WD (मैन्युअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट की कीमत 12.84 लाख रुपए (पूर्व नवी मुंबई) बताई गई है।


Latest News