Tuesday, July 12, 2016-4:06 PM
जालंधरः ताइवान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने अपनी नई जेनफोन रेंज के स्मार्टफोन की उपलब्धता का खुलासा कर दिया है। ताइवान में ही आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने नए ZenFone 3 डिलक्स को भी पेश किया जो नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस पहला आसुस का स्मार्टफोन है। इसी के साथ ही कंपनी ने अपने जेनपैड 3एस 10 (ज़ेड500एम) टैबलेट को भी पेश किया है।
आसुस ZenFone 3 डिलक्स में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पावरफुल प्रोसेसर की मदद के लिए मौजूद रहेगा 6 जीबी रैम। यूज़र सोनी आईएमएक्स318 सेंसर वाले 23 MP के रियर कैमरे से शानदार तस्वीरें लेने की उम्मीद कर सकते हैं। ज़ेनफोन 3 डिलक्स में मौजूद है 3000 MAh की बैटरी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को स्पोर्ट करेगी। यह यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर के साथ आएगा। स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के अलावा नए जेनफोन 3 डिलक्स फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 256 GB है, बाकी स्पेसिफिकेशन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मॉडल वाले ही हैं।
नए ज़ेनफोन 3 डिलक्स के अलावा आसुस ने नया ज़ेनपैड 3एस 10 (ज़ेड500एम) टैबलेट भी पेश किया है। इसमें 9.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2048x1536 पिक्सल है। इस टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 MAh है और इसमें 4 जीबी रैम मौजूद है। यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 MP का फ्रंट कैमरा। नया टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित आसुस ज़ेनयूआआई पर चलता है। इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर मीडियाटेक (एमटी8176) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस डिवाइस का हिस्सा है। एनगैजेट के मुताबिक, आसुस ज़ेनपैड 3एस 10 (ज़ेड500एम) की कीमत 10,990 ताइवानी डॉलर (करीब 23,000 रुपए) रखी गई है। इसकी बिक्री अगस्त महीने से शुरू होने की उम्मीद है।