Tuesday, July 12, 2016-4:05 PM
जालंधर - अमरीकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने छठी पीढ़ी की Mustang GT भारत में लांच कर दी है जिसकी शुरूआती कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इससे पहले इस कार को 2016 ओटो एक्पो 2016 में पेश किया गया था।
Ford Mustang GT की खासियतें-
इंजन -
इस कार में 5.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 395.5bhp की पावर और 515Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड सेलेक्टशिफ्ट आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। कार की टॉप स्पीड 250km/h है।
ड्राइविंग मोड्स -
इस कार में 4 तरह के (नार्मल, स्पोर्ट+, ट्रैक और स्नो/वैट) ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जो अलग-अलग पावर अऊटपुट देते हैं।
डिजाइन -
इस कार में LED डेटाइम प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स और वाइड ग्रिल्ल दी गई है। 19-इंच टायर्स के साथ कार में एल्युमीनियम व्हील्स दिए हैं। थ्री डायमेंशनल टर्इ-बार LED टेल लैम्प्स कार की रियर लुक को और भी आकर्षक बनाती हैं।
इंटीरियर -
कार में हीटिड/कूल्ड लैदर सीट्स, वौइस् कंट्रोल और ड्यूल-जोन HVAC सिस्टम के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, रियर डिफ्यूजर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स विथ एडिशनल कर्टेन और नी एयर बैग्स मौजूद हैं।