64GB इंटरनल मैमरी के साथ Asus ने लांच किए तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स

  • 64GB इंटरनल मैमरी के साथ Asus ने लांच किए तीन बेहतरीन स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, May 30, 2016-5:09 PM
जालंधरः ताइवान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने अपनी नई जेनफोन सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लांच किए। कंपनी द्वारा 5.5 इंच वाला आसुस जेनफोन 3, 6.8 इंच वाला जेनफोन 3 अल्ट्रा और 5.7 इंच वाला जेनफोन 3 डिलक्स लांच किया गया है। इनमें आसुस जेनफोन 3 डिलक्स पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाला हैंडसेट है।

Asus Zenfone 3
आसुस जेनफोन 3 में 2.5D गोरिला गिलास से लैस 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा आसुस की ट्रिटेक तकनीक के साथ दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ऑटोफोकस, PDAF दिया गया है। बता दें कि कैमरा में आपको 4एक्सिस OIS फीचर भी मिल रहा है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 249 डॉलर यानी 16,700 रुपए से शुरू होती है।
 
Asus Zenfone 3 Deluxe 
 
जेनफोन 3 डीलक्स में मेटल यूनीबॉडी के साथ हिडन एंटेना लाइन्स भी दी गई हैं, साथ ही इसमें आपको 5.7 इंच की FHD SUPER AMOLED डिस्प्ले दी गई है और बता दें कि यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6GB की रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 23MP का कैमरा पिक्सेलमास्टर 3.0 तकनीक के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको ट्रिटेक ऑटोफोकस, सोनी IMX 318 सेंसर और 4 एक्सिस OIS दी गई है। साथ ही बता दें कि इसमें आपको USB टाइप-C 3.0 और 64GB की स्टोरेज मिल रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 499 डॉलर यानी 33,600 रुपए है।
 
Asus Zenfone 3 Ultra 
इस स्मार्टफोन की  डिस्प्ले काफी बड़ी तो आप इसे एक फैबलेट का नाम भी दे सकते हैं। स्मार्टफ़ोन में 6.8 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है साथ ही इसमें आपको स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी मिल रही है।स्मार्टफोन में डीलक्स की तरह ही 23MP का कैमरा ट्रिटेक ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। साथ ही बता दें कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक 4600mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।  इसके अलावा आपको बैटरी के साथ क्विक चार्ज 3.0 भी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 479 डॉलर यानी 32,200 रुपए है।