टेस्ट के दौरान सामने आई मर्सिडीज की नई SUV

  • टेस्ट के दौरान सामने आई मर्सिडीज की नई SUV
You Are HereGadgets
Monday, May 30, 2016-3:46 PM

जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी मर्सिडीज ने अपनी नई GLB SUV के प्रोटोटाइप को बनाकर उस पर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिसे यूरोप की सड़कों पर किया जा रहा है। 

मर्सिडीज का यह क्रॉसओवर MFA फ्रंट-व्हील ड्राइव आर्किटेक्चर पर बनाई गई है, जिसे एक फैमिली कार कहा जा सकता है। इस कार को कंपनी कई वेरिएंट्स में लांच करेगी जिनमें लोअर वैरिएंट को FWD कफगुरशन के साथ और टॉप-एन्ड वैरिएंट को 4मोशन आल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ उपलप्ध किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस कार पर सभी प्रकार के टेस्ट्स के बाद इसे अगले साल तक लांच किया जाएगा।