ऑनलाइन उपलब्ध हुआ एलजी G Pad III 8.0 टैबलेट, जानिए कीमत

  • ऑनलाइन उपलब्ध हुआ एलजी G Pad III 8.0  टैबलेट, जानिए कीमत
You Are HereGadgets
Monday, May 30, 2016-4:48 PM

जालंधरः एलजी ने अपना नया टैबलेट जी पैड III 8.0 लांच कर दिया है जो 185 डॉलर (करीब 12, 500 रुपए) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इस टैबलेट को कनाडा में ऑनलाइन शॉपिंग साइट रोजर्स और फिडो पर खरीदा जा सकता है।

एलजी जी पैड III 8.0 टैबलेट में 8 इंच का (1920 x 1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला टीएफटी डिस्प्ले है। यह टैबलेट 1.5 गीगाहर्टेज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। एलजी के इस टैब में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो एलजी के इस टैबलेट में 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। एलजी जी पैड III 8.0 का डाइमेंशन 210.7 x 124.1 x 7.9 मिलीमीटर और वजन 309 ग्राम है। टैबलेट में 4800 MAh की बैटरी दी गई है जिसके 20 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी के इस टैबलेट में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

Latest News