भारत में शुरू हुई Audi A5 की टेस्टिंग

  • भारत में शुरू हुई Audi A5 की टेस्टिंग
You Are HereGadgets
Monday, June 6, 2016-1:42 PM

जालंधर - जर्मन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी ऑडी ने आखिरकार अपनी नई कार A5 से पर्दा उठा दिया है। अॉडी का कहना है कि इस कार की टेस्टिंग के बाद कंपनी इसे भारत में लांच करेगी।

कंपनी की A5 कार पुराने मॉडल A4 पर आधारित है जिसको कंपनी ने सबसे पहले जर्मनी में पेश किया था। इस कार में हेक्सागोनल ग्रिल्ले, नई LED हैडलैम्प्स, लांग बोनट, नए व्हील अर्चेस और शार्ट टेल आदि नए फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन -
इस कार में 190PS, 2.0-लीटर का 286PS पावर जनरेट करना वाला पेट्रोल इंजन और ऑप्शन में 3.0 लीटर का TDi डीजल इंजन दिया गया है।
इंटीरियर्स की बात की जाए तो इसके नए डिजाइन में वर्चुअल कॉकपिट मौजूद है जिसने पुराने एनलोग डायल्स को 12.3-स्क्रीन में बदल दिया है, जिसमें स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें 8.3 इंच की स्क्रीन सेंट्रली माउंट की गई है जो टचपैड से कंट्रोल होगी। इस कार के अन्य फीचर्स में ऑप्शनल बेंग, ओफसन साउंड सिस्टम, नेविगेशन और एम्बिएंट लाइटिंग फीचर्स मौजूद हैं। 


Latest News