फेसबुक फाऊंडर Mark Zuckerberg के सोशल अकाऊंट हुए हैक !

  • फेसबुक फाऊंडर Mark Zuckerberg के सोशल अकाऊंट हुए हैक !
You Are HereGadgets
Monday, June 6, 2016-1:16 PM

जालंधर: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग आजकल ज्यादातर फेसबुक पर एक्टिव रहते है। फेसबुक के अलावा भी मार्क के कई ऑफिशियली अकाऊंट है जिनमें से इंस्टाग्राम, लिंकडइन, पिंटरैस्ट और टविटर अकाऊंट आदि शामिल हैं। आम तौर पर ज्यादातर अकाऊंट हम एक ही ईमेल अकाऊंट के साथ अटैच करके रखते हैं। जानकारी के मुताबिक कई हैकर्स ने यह दावा किया है उन्होंने मार्क जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम, लिंकडइन, पिंटरैस्ट और ट्विटर अकाऊंटस को हैक कर लिया है। इससे से जाहिर होता है कि फेसबुक के सीईओ का भी सोशल मीडिया पर अकाउंट भी सेफ नहीं है।

हैकर्स की तरफ से की गई पोस्ट (जो कि सबूत थे कि मार्क के अकाऊंटस हैक हुए हैं) को जल्द से जल्द रिमूव कर दिया गया है। जब इनगैजेट की तरफ से फेसबुक को इसके बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि एक दिन पहले केटी पैरी के सोशल अकाऊंट के साथ जो छेड़छाड़ हुई थी, यह भी वैसे ही है। अब देखने वाली बात है कि यह दोनों सेलिब्रिटीज के अकाऊंटस को हैक करने वाला एक ही था या यह दोनों हैक अटैक्स अलग -अलग थे परन्तु इससे यह तो साफ़ हो गया है कि मार्क जुकरबर्ग को अपने सोशल मीडिया अकाऊंटस प्रति सचेत रहना होगा।


Latest News