लीक हुई ऑडी की सबसे लम्बी कार की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स

  • लीक हुई ऑडी की सबसे लम्बी कार की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-12:13 PM

जालंधर: जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ऑडी अपनी सबसे लम्बी कार बनाने जा रही है जिसकी लम्बाई 6.36 मीटर (20.9 फीट) होगी और जो अपनी लम्बाई को लेकर Mercedes की Maybach कार 5.45 मीटर (17.9 फीट) को पीछे छोड़ देगी। इस नई कार को कंपनी 6 दरवाजो के साथ बनाएगी। इसकी बॉडी को अल्युमीनियम से बनाने के साथ कंपनी इसकी छत में 2.4 मीटर (7.9 ft) का कांच से बना हुआ पैनल लगाएगी साथ ही इस कार में फुल्ली एडजस्टेबल 6 लेथर सीट्स दी जाएंगी जो सफर के दौरान आराम देंगी। 
इंजन स्पेसिफिकेशन्स:
अॉडी की नई कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें 3.0 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 228 kW (210 hp) पॉवर के साथ 440 Nm (325 lb.ft) टार्क जनरेट करेगा।
स्पीड :
2,418 kg के वजन के साथ भी यह कार 100 km/h (62 mph) की स्पीड को 7.1 सेकण्ड्स में पकड़ लेगी और 250 km/h (155 mph) की टॉप स्पीड पर आसानी से पहुंच जाएगी। 
कंपनी ने हाल ही में इस कार के प्रोटोटाइप को बना कर तस्वीरों में पेश किया है जिसमें आप इस लक्ज़री कार के डिजाइन और इंटीरियर्स को देख सकते है।   

 

Latest News