लेनोवो ने इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया एंड्राॅयड 6.0 अपडेट

  • लेनोवो ने इस स्मार्टफोन के लिए पेश किया एंड्राॅयड 6.0 अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, April 14, 2016-12:31 PM

जालंधर : एक महीने पहले ही लेनोवो ने के3 नोट के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया था और अब कम्पनी ने ए7000 के लिए मार्शमैलो अपडेट देना शुरू कर दिया है। नए अपडेट में सिर्फ एंड्राॅयड 6.0 अपडेट ही नहीं मिलेगा बल्कि इसके साथ मार्च महीने के एंड्राॅयड सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया गया है। 

इसका अपडेट 1.3 जीबी का है और अगर आपके लेनोवो ए7000 में यह अपडेट नहीं आया है तो जल्द ही यह अपडेट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आप सैटिंग्स - अबाऊट फोन - सिस्टम अपडेट में जाकर भी नए अपडेट को चैक कर सकते हैं।

लेनोवो ए7000 को अपडेट करने के लिए आपके फोन में कम से कम 2 जीबी तक की फ्री स्पेस होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप अपने लेनोवो ए7000 को अपडेट करने लगे हैं तो एक बार बैकअप जरूर रख लें क्योंकि अगर डाटा डिलीट भी हो गया तो भी कोई चिंता की बात नहीं होगी। 


Latest News