Thursday, February 4, 2016-3:36 PM
ग्रेटर नोएडाः वाहन निर्माता कंपनी फिएट इंडिया ने आज भारतीय बाजार में हैचबैक Punto Pure कार लांच की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए से 5.59 लाख रुपए के बीच है।
कंपनी ने बताया कि यह 5-डोर हैचबैक कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसका 1.2 लीटर फायर पेट्रोल इंजन 68 पीएस शक्ति तथा 96 न्यूटन-मीटर(एनएम) टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन वाले कार की कीमत 4.49 लाख रुपए रखी गई है। डीजल इंजन वाले कार की कीमत 5.59 लाख रुपए होगी। इसमें 1.3 लीटर एडवांस्ड मल्टीजेट डीजल इंजन लगा है जो अधिकतम 76पीएस शक्ति तथा 197 एनएम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने इसे पेश करते हुए कहा ,‘‘ भारत में ग्रैंड पुंतो काफी सफल रही है। इटली की डिजायन और डायनेमिक्स को लोगों ने बेहद पसंद किया है। हमें इतालियन मास्टरपीस कार लांच की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए से को भारत में पेश करके बेहद खुशी हो रही है।’’