Auto Expo 2016: जॉन अब्राहम ने लॉन्च की नई यामाहा MT-09

  • Auto Expo 2016: जॉन अब्राहम ने लॉन्च की नई यामाहा MT-09
You Are HereGadgets
Thursday, February 4, 2016-1:53 PM

जालंधर: ऑटो एक्सपो के दौरान यामाहा ने अपनी नई मोटरसाइकिल MT-09 लॉन्च कर दी है, इस नई बाइक की कीमत 10.2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यामाहा MT-09 का स्टाइल काफी कुछ यामाहा MT-07 से मिलता-जुलता है। यह दो रंगो के विकल्प मैट ब्लैक और रेस ब्लू में उपलब्ध होगी। 

इस बाइक में 847cc का 113.42bhp पॉवर देने वाला लिक्विड कूल्ड इंजन 3 सिलेंडर के साथ दिया गया है इसके अन्य फीचर्स में DOHC, 4-वाल्व पावरट्रेन और 6-स्पीड गियरबॉक्स शामिल हैं। कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 298mm हाइड्रोलिक डुअल डिस्क और रियर में 245mm हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक दी है। इस बाइक की ऑटो एक्सपो के दौरान कैप्चर तस्वीरो को आप उपर देख सकते है।


Latest News