Friday, February 5, 2016-11:06 AM
ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 13वें ऑटो एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन हो गया जिसके बाद आज से यह आम लोगों के लिए खुल जाएगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में रंगारंग समारोह के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत गीते ने यहां एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो का उद्घाटन किया।
आम लोग तथा कारोबारी 05 से 09 फरवरी के बीच यहां जा सकते हैं। कंपनियों की लांचिंग और प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार से ही शुरू हो गया था। ऑटो एक्सपो के दौरान कुल 20 वैश्विक लांचिंग समेत कुल 92 वाहनों की लांचिंग और अनावरण होना है। इसके अलावा कुछ हाल ही लांच किए गए मॉडल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। ऑटो एक्सपो का समय सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसके अलावा वाहनों के कलपुर्जों की प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाई गई है। यहां जगह कम पडऩे के कारण वर्ष 2015 से वाहनों की प्रदर्शनी ग्रेटर नोएडा में होती है, जबकि कलपुर्जों की प्रदर्शनी प्रगति मैदान में ही होती है।
उद्घाटन के मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने साफ कह दिया कि पर्यावरण के मुद्दे पर सरकार कोई समझौता नहीं कर सकती और वह 01 अप्रैल 2020 से देश में भारत स्टेज (बीएस)-छह मानक लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों को आश्वासन दिया कि सरकार यह लक्ष्य हासिल करने में उनकी पूरी मदद करेगी। वाहन निर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के अध्यक्ष विनोद के दसारी के इस अनुरोध पर कि सरकार 2020 तक बीएस-छह ईंधन मुहैया कराया जाना सुनिश्चित करे, श्री गडकरी ने कहा कि उद्योग को ईंधन के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, ‘हम उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।’
गीते ने कहा, ‘‘हम आपके लिए कोई संकट नहीं खड़ा करना चाहते हैं। इस संकट से निकलने के लिए जो भी सहयोग चाहिए होगा हम देंगे।’’ उन्होंने उद्योग से भी इस मसले पर सहयोग की अपेक्षा की। उद्घाटन के मौके पर सियाम, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा वाहन उद्योग के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।