Auto Expo 2016: Triumph ने लॉन्च की नई Street Twin बाइक

  • Auto Expo 2016: Triumph ने लॉन्च की नई Street Twin बाइक
You Are HereGadgets
Friday, February 5, 2016-12:08 PM

जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 में Triumph कंपनी ने अपनी नई बाइक स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) लॉन्च की है। इस बाइक को नए स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें कुछ एक्सट्रा प्रीमियम फीचर डुअल टोन पेंट, ब्लैक थीम, कॉम्पैक्ट हैडलाइट और एलईडी टेल लैम्प शामिल हैं।

इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो राइडर को दुर्घटना से बचाने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। खास बात यह है कि इसमें 900 cc का 8 वॉल्व से बना पैरेलल ट्विन इंजन शामिल है जिसकी दमदार पॉवर से लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे। 


Latest News