Wednesday, February 3, 2016-3:25 PM
ग्रेटर नोएडा: हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज यहां आटो एक्सपो में 110 सीसी की मोटरसाइकिल नवी पेश की। कंपनी ने गुजरात में अपने चौथे संयंत्र में उत्पादन की मदद से इस साल देश में 50 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) वाई.एस. गुलेरिया ने कहा, ‘‘ भारत में दुनिया की सबसे युवा आबादी रहती है, इसलिए युवा से जुडऩा हमारे लिए स्वभाविक है। नवी भारत में होंडा को काफी आगे ले जाएगी।’’
कंपनी ने देश में छह नए माडल पेश करने की योजना बनाई है जिसमें से इसने आज नवी पेश किया। नवी के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 39,500 रुपए है, जबकि डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने 1000 सीसी की सुपरबाइक सीआरएफ1000एल अफ्रीका ट्विन भी पेश की जिसे साल के अंत तक बिक्री के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।