बाइक लवर्स के लिए खुशखबरीः सस्ती हुई बजाज Pulsar

  • बाइक लवर्स के लिए खुशखबरीः सस्ती हुई बजाज Pulsar
You Are HereGadgets
Friday, June 17, 2016-3:50 PM
जालंधरः बाइक लवर्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि मशहूर बाइक कंपनी बजाज ने अपनी Pulsar 135LS मॉडल कीमत में 5500 रुपए तक की कटौती कर दी है। 63500 रुपए की कीमत में लांच हुई यह बाइक को अब आपको 58002 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में मिल रही है।
 
Pulsar 135 LS के खास फीचर्स
 
यह बजाज पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक है जिसे स्पोर्टीयर डिजाइन के साथ स्पिलिट सीट, स्लिप ऑन हेंडलबार्स तथा अग्रेसिल लुक के साथ पेश किया गया है। यह बाइक 134.66 सीसी, 4 वॉल्व, डीटीएस-आई इंजन के साथ आती है जो 13.56 पीएस का पावर जनरेट करता है। 
 
Bajaj Pulsar 135LS की यह नई कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शो हो रही है। कीमत में कटौती होने के बाद अब यह बाइक अपने सेगमेंट में हौडा सीबी शाइन तथा हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स को चुनौत पेश करने वाली है।

Latest News